Last Modified: नैरोबी ,
शनिवार, 7 जनवरी 2012 (11:22 IST)
सोमालिया में हमला, 50 मरे
केन्याई वायुसेना ने विद्रोही संगठन अल शहाब के सोमालिया स्थित ठिकानों पर जबर्दस्त बमबारी की है जिसमें 50 संदिग्ध विद्रोही लड़ाकों के मारे जाने और 60 अन्य के घायल होने की खबर है।
सेना के प्रवक्ता इमैन्युअल चिरचिर ने बताया कि अल कायदा से संबद्ध अल शहाब के लड़ाके गरबहारे इलाके में छिपे हुए थे और हाल में केन्याई सेना के कब्जे में आए दो समीपवर्ती शहरों तथा केन्या और सोमालिया की सेनाओं पर आक्रमण की ताक में थे।
उन्होंने कहा कि यह शहाब के लिए सबसे बड़ा झटका है। हमें लगता है कि लड़ाके फाफादुन या इलाडे में हमारी सेनाओं पर हमला करना चाहते थे। केन्या ने इन विद्रोहियों के मुकाबले के लिए गत वर्ष अक्टूबर में अपनी सेना सोमालिया भेजी थी। (वार्ता)