• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

ब्राजीली राष्ट्रपति की कनाडा यात्रा रद्द

बाजील में बाढ़ का कहर

ब्राजील
FILE
राष्ट्रपति लुईस इनासियो लुला डा सिल्वा ने उत्तर पूर्वी ब्राजील में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए राहत प्रयासों पर निगरानी रखने के लिए अपनी कनाडा यात्रा रद्द कर दी है। बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुँचनी शुरू हो गई है।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और देखा कि स्थिति गंभीर है इसलिए उन्होंने राहत अभियानों पर करीब से नजर रखने के लिए ब्रासीलिया में ही रहने का फैसला किया।

सिल्वा को जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा जाना था। ब्राजील की ओर से जी-20 सम्मेलन में अब वित्त मंत्री गुइडो मंटेगा भाग लेंगे। (भाषा)