शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. स्वाइन फ्लू ने जैक्सन को रोका
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , शनिवार, 2 मई 2009 (18:25 IST)

स्वाइन फ्लू ने जैक्सन को रोका

माइकल जैक्सन
ब्रिटेन में स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरों के चलते पॉप स्टार माइकल जैक्सन ने अपनी ब्रिटेन यात्रा रद्द कर दी है।

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जैक्सन को इस माह के अंत में अपने घर की देखरेख के लिए लंदन जाना था, लेकिन फ्लू ने उन्हें वहाँ जाने से रोक दिया है।

सूत्र ने अखबार को बताया माइकल अगले कुछ हफ्तों में ब्रिटेन आने वाले थे। उन्हें यहाँ वह मकान देखना था, जिसमें वे जुलाई से अगले वर्ष फरवरी तक रहेंगे।