• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: बैंकॉक , रविवार, 13 अप्रैल 2014 (18:58 IST)

थाई एयरवेज का विमान बैंकॉक में आपात स्थिति में उतरा

थाई एयरवेज
बैंकॉक। थाई एयरवेज के विमान के लैंडिंग गियर में दिक्कत आने के बाद उसे आपात स्थिति में बैंकाक में उतरना पड़ा।

हवाई अड्डे के निदेशक रावीवान नेतराकावेसना ने बताया कि लोकप्रिय पर्यटक रिसार्ट कोह सौमुई जा रहे विमान टीजी 281 को बैंकाक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस आना पड़ा, जहां वह आपात स्थिति में उतरा।

विमान ने सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन कैप्टन को उसके लैंडिंग गियर में दिक्कत महसूस होने के बाद वापस लौटना पड़ा। विमान करीब एक घंटे के बाद सुरक्षित लौट आया।

उन्होंने कहा कि यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया। इंजीनियर विमान में आई दिक्कत को सुधार रहे हैं। (भाषा)