• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

डैनी मिनोग को चाहिए ढेर सारे बच्चे!

डैनी मिनोग को चाहिए ढेर सारे बच्चे! -
पॉप स्टार डैनी मिनॉग ने कहा है कि उनकी योजना अपने हमसफर क्रिस स्मिथ के साथ मिलकर परिवार बढ़ाने की है।

आस्ट्रेलियाई पॉप गायिका मिनॉग और रग्बी खिलाड़ी स्मिथ का एक बेटा है। अब मिनॉग की अपने परिवार को बढ़ाने की इच्छा है। साथ ही वे यह भी चाहती हैं कि होने वाला बच्चा भी उनके बेटा जैसा ही दिखे।

मिनॉग ने कहा कि उनके पति क्रिस बड़ा परिवार चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने एक बड़ी गाड़ी भी खरीद ली है। 38 वर्षीय मिनॉग ने हाल ही में मजाक में कहा था कि वे बच्चों की एक पूरी रग्बी टीम चाहती हैं।(भाषा)