क्रिस्टीना ने डिजाइन किए ‘नेकलेस’
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस क्रिस्टीना एप्पलगेट ने एक नेकलेस डिजाइन किया है ताकि स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए पैसे जुटा सकें।खुद स्तन कैंसर का कामयाबी से सामना कर चुकीं एप्पलगेट ने ज्वेलरी डिजाइनर एलेक्स वू के साथ मिलकर एक झुमका भी तैयार करने का फैसला किया है।गले के हार और झुमके की कीमत मिलने पर उसका इस्तेमाल माँ बनने वाली एप्पलगेट अपने ‘राइट एक्शन फॉर वीमेन फाउंडेशन’ की ओर से स्तन कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए करेंगी।(भाषा)