• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

कैप्टन स्पैरो के भेष में स्कूल पहुँचे डेप

कैप्टन स्पैरो के भेष में स्कूल पहुँचे डेप -
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने लंदन के एक स्कूल में छात्रों को चौंका दिया जब वे सिल्वर स्क्रीन के अपने लोकप्रिय किरदार कैप्टन जैक स्पैरो के भेष में वहाँ पहुँचे।

डेप को इस स्कूल के नौ साल के एक बच्चे ने खत लिख कर मदद माँगी थी। उसने डेप से अपने शिक्षक के खिलाफ ‘विद्रोह’ में सहायता करने को कहा था और ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ का चौथा सिक्वल बना रहे अदाकार पहुँच गए बच्चे की सहायता करने।

डेप के आने के केवल 10 मिनट पहले स्कूल को उनके आने की खबर मिली और तब तक काले रंग की दो कारें स्कूल के गेट तक पहुँच चुकी थीं। वहाँ मौजूद एक शख्स ने बताया कि डेप जब स्कूल में गए तो पूरा परिसर आनंद से सराबोर हो गया।(भाषा)