• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

एल्विस प्रेस्ले से प्रेरित हुए पिट

एल्विस प्रेस्ले से प्रेरित हुए पिट -
हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट उस समय एल्विस प्रेस्ले से प्रेरित होकर अतिउत्साह में आ गए जब वे एनिमेटेड फिल्म ‘मेगामाइंड’ में प्रेस्ले के लिए अपनी आवाज रिकार्ड करवा रहे थे

ड्रीमवर्क्‍स के बैनर तले प्रेस्ले पर बनी हास्य फिल्म ‘मेगामाइंड’ को टॉम मैकग्रेथ ने निर्देशित किया है। मैकग्रेथ ने बताया कि पिट (46) जब प्रेस्ले के लिए अपनी आवाज रिकॉर्डिंग कराने के लिए आए तो खुशी के मारे बोर्ड पर ही उछलने लगे

मैकग्रेथ ने बताया कि पिट की काम को लेकर गजब की क्षमता है। उन्होंने कहा कि पिट ने एक जगह बैठ कर रिकॉर्डिंग नहीं की बल्कि माइक पकड़ कर पूरे मंच पर घूमते रहे और इस तरह हुई रिकॉर्डिग उनके चरित्र के अनुकूल रही। (भाषा)