मुंबई में पैदा हुईं अभिनेत्री पिंटो 15 जनवरी को निकोल किडमैन और नताली पोर्टमैन जैसी सुंदरियों के साथ ‘गाला ईवेंट’ में भी शिकरत करेंगी।
हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन के ट्विटर पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी मिली है। पुरस्कार देने वाली अन्य शख्सियतों में सलमा हायक जैसी हस्ती शामिल हैं।(भाषा)