शादी करने वाली हैं केट विंसलेट
आखिरकार केट विंसलेट की जिंदगी में बहार एक बार फिर आ गई है। अपने पति सैम मेन्डेस के साथ सात वर्ष के वैवाहिक जीवन के बाद केट उनसे अलग हो गई थीं। इस ब्रेकअप के कारण उन्हें बहुत दु:ख पहुँचा था और केट के चेहरे से खुशी गायब हो गई।ऐसे बुरे दौर में कैट को लुइस डॉवलर का सहारा मिला। धीरे-धीरे केट और लुइस की नजदीकियाँ बढ़ती गई और केट को लुइस में जीवनसाथी नजर आने लगा। दोनों की उम्र 34 वर्ष है। हमउम्र होने के कारण दोनों के विचार भी मिलते-जुलते हैं। केट इन दिनों फिर से चहक रही हैं और उनसे जुड़े सूत्रों का कहना है कि ऐसा कई दिनों बाद हुआ है। खबरों के मुताबिक लुइस के प्रति केट गंभीर हैं और उनसे शादी करने की सोच रही हैं। वे लुइस के बच्चों की माँ भी बनना चाहती हैं। अपनी इस योजना का खुलासा वे जल्दी ही करने वाली हैं।(भाषा)