मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
  6. ब्रिटनी का सुपर हॉट सेक्सी वीडियो
Written By WD

ब्रिटनी का सुपर हॉट सेक्सी वीडियो

ब्रिटनी स्पीयर्स
पॉप शहजादी ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने बॉयफ्रेंड जेसोन ट्राविक के साथ नए वीडियो ‘क्रिमिनल’ के लिए हॉट सीन की शूटिंग की है।
दोनों ने सत्तर की दशक की फिल्म ‘बोनी और क्लाइड‘ के किरदारों के स्टाइल में वीडियो की शूटिंग की है। वीडियो में ट्राविक एक अपराधी बने हैं, जो ब्रिटनी को मारपीट करने वाले उसके प्रेमी से बचाते हैं जिसके बाद पॉपस्टार को उनसे प्यार हो जाता है। दोनों मिलकर अपराध करते हैं। इस वीडियो में ब्रिटनी ने कई न्यूड सेक्स सीन भी दिए हैं जिसके बाद से ही यह वीडियो पर कई विवाद हुए हैं।

गौरतलब है कि असल जिंदगी में 29 वर्षीय ब्रिटनी और ट्राविक ने वर्ष 2010 की शुरुआत में डेटिंग शुरू की थी और मई में उनका रोमांस लोगों के सामने आ गया।