39 वर्षीय जेनिफर लोपेज़ जुड़वाँ बच्चों को जन्म देने के बाद अपना फिगर एक बार शेप में ले आई हैं और खूबसूरत लगने लगी हैं। लेकिन कार्यक्रम में जेनिफर ने जो ड्रेस पहनी थी, उसे देख सभी को हैरानी हुई ।
आमतौर पर जो ड्रेसेस टीनएज़र्स पहनते हैं, कुछ उसी तरह की ड्रेस जेनिफर ने पहन रखी थी। इस ड्रेस में वे बिलकुल भी आकर्षक नहीं लग रही थी। सभी एक ही सवाल पूछ रहे थे कि क्या जेनिफर युवा लगने के लिए इस तरह की ड्रेसेस पहन रही हैं।