गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

कैथरीन ने किया इनकार

कैथरीन ने किया इनकार -
हॉलीवुड स्टार कैथरीन जेटा जोंस ने स्क्रीन लीजेंड विवियन लीग का किरदार निभाने से इसलिए इनकार कर दिया ताकि वे अपने पति माइकल डगलस के साथ ज्यादा समय बिता सकें, जो गले के कैंसर से पीड़ित हैं।

ऑस्कर पुरस्कार विजेता कैथरीन को इस भूमिका के लिए न्यौता दिया गया था। लीग, लॉरेंस ओलिवियर की पत्नी थी। इस फिल्म का कथानक उन्हीं के इर्दगिर्द घूमता है।

कैथरीन ने यह कहकर भूमिका अदा करने से मना कर दिया कि वे अपने पति से ज्यादा समय तक दूर नहीं रहना चाहतीं। (भाषा)