गुरुवार, 4 दिसंबर 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

जीवन क्या है

साहित्य
प्रभा सक्सेना
WDWD
जीवन

पेड़ के खोखल की तरह है

साँप बिच्छू छिप जाते हैं

पक्षी डालियों पर बसेरा लेकर

उड़ जाते हैं

जड़ों में दीमक लग जाती है

आँखें रोशनदान की तरह

खुली पर बंद

देखती हैं -

लड़ियाँ मिट्‍टी में

मिल जाती हैं।

साभार : संबोधन