शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian woman stays with 'dead' huby
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 दिसंबर 2015 (11:00 IST)

नहीं था पति के मरने का विश्वास, हफ्तों तक कंकाल के साथ रही महिला

नहीं था पति के मरने का विश्वास, हफ्तों तक कंकाल के साथ रही महिला - Indian woman stays with 'dead' huby
वेलिंगटन। एक ‘अजीबोगरीब’ घटना में न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की एक महिला ने कई सप्ताह तक अपने मृत पति के सड़े गले शव को नहलाया और उसकी देखभाल करती रही। वह यह मानने के लिए तैयार ही नहीं थी कि उसके पति की मौत हो चुकी है।
यह घटना उत्तरी वेलिंगटन की है जहां पर यह भारतवंशी दंपति रह रहा था। उनकी उम्र साठ साल के आसपास है। अगस्त के आखिर में मिला कंकाल बुरी तरह सड़ गल चुका था और व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस ने दांतों के रिकॉर्ड से पुष्टि की।
 
डिटेक्टिव सीनियर सार्जेंट ग्रांट फर्गुसन ने गुरुवार को कहा कि शव बुरी तरह सड़ चुका था और पहचान तक मुश्किल थी। न्यूजीलैंड हेराल्ड ने फर्गुसन के हवाले से कहा है, 'सबसे बड़ी चुनौती तो यह थी कि पत्नी इंकार कर रही थी कि उसके पति का शव है। पुलिस को पहचान के लिए लंबी चौड़ी प्रकिया अपनानी पड़ी।'(भाषा)