सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद (भाषा) , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (18:56 IST)

केशुभाई के रुख में नरमी

केशुभाई के रुख में नरमी -
असंतुष्टों की समस्याओं से जूझ रही गुजरात भाजपा को उस समय काफी राहत मिली जब उसके वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल ने अपने रुख में नरमी दिखाते हुए कहा कि वह पार्टी को जरूरत के हिसाब से निर्देशन करने को तैयार हैं।

पटेल ने कल देर शाम यहाँ कहा मैं पिछले 60 सालों से भाजपा के लिए काम कर रहा हूँ। मैं अभी भी पार्टी में हूँ और पार्टी में बना रहूँगा।

भाजपा के महासचिव और गुजरात के प्रभारी अरूण जेटली के साथ कई बैठकों के बाद पटेल के रुख में यह नरमी आई है।

विधानसभा चुनाव में पार्टी की मदद की अपील पर सहमत होते हुए पटेल ने कहा मैंने अपना पूरा सार्वजनिक जीवन जनसंघ के साथ और 1980 के बाद भाजपा के साथ बिताया है।

उन्होंने कहा मैंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि चुनाव प्रचार करूँ या नहीं। लेकिन पार्टी के मार्गदर्शन के लिए मैं हर समय उपलब्घ हूँ।