गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. कैंपस बज़
  6. डीयू : कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग में कार्यक्रम
Written By WD

डीयू : कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग में कार्यक्रम

यूकेरी प्रोग्राम के छात्रों से मिले स्कॉटिश मंत्री

Campus Buzz | डीयू : कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग में कार्यक्रम
दिल्ली विवि के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग में यूनाइटेड किंगडम के साथ चलाए जा रहे ॉर्ट टर्म कोर्स के छात्रों से बुधवार को स्कॉटलैंड के मंत्री रूबरू हुए। लाइफ लोंग लर्निंग और शिक्षा के कैबिनेट सचिव माइकल रस्सल ने इस मौके पर छात्रों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए। उनके साथ ब्रिटिश काउंसिल में शिक्षा निदेशक सैली गोगिन और दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश भी मौजूद थे।

केशवपुरम स्थित इस सेंटर में यूकेरी प्रोग्राम के तहत वेब डिजाइनिंग एंड एनिमेशन और थ्री डी एनिमेशन का कोर्स चलाया जा रहा है। वेब डिजाइनिंग के तीन बैच पूरे हो चुके हैं। एनिमेशन का पहला बैच पूरा हुआ है। माइकल रस्सल ने एक समारोह में इस कोर्स को पूरा करने वाले सभी छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक डॉ. सविता मोहन दत्ता ने बताया कि इन अतिथियों ने यहां और कोर्स चलाने पर जोर दिया। प्रो दिनेश सिंह ने कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग में चलाए जा रहे सभी ॉर्ट टर्म कोर्स की सराहना की।