Last Modified: हैदराबाद ,
बुधवार, 23 फ़रवरी 2011 (20:55 IST)
आंध्र प्रदेश में 128542 करोड़ का बजट पेश
आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री ए रामनारायण रेड्डी ने वित्त वर्ष 2011-12 के लिए बुधवार को 128542 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में 17602 करोड़ रुपए के राजकोषीय घाटे का अनुमान है। आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट का आकार पिछले साल के 1.13 लाख करोड़ रुपए के बजट के मुकाबले 15000 करोड़ रुपए अधिक है।
अपना पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने 2011-12 के लिए 56438 करोड़ रुपए के कर राजस्व का अनुमान जताया है जो वित्त वर्ष 2010-11 के लिए 46999 करोड़ रुपए पर था।
इसी प्रकार, गैर-कर राजस्व 12339 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इसके अलावा केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी समेत केंद्र से 32218 करोड़ रुपया मिलने का अनुमान है।
बजट में 2011-12 के लिए योजना खर्च 47558 करोड़ रुपए तथा गैर-योजनागत व्यय 80984 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया गया है। वित्त मंत्री ने आगामी वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि 8.89 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। (भाषा)