मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2008-09
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 29 फ़रवरी 2008 (22:42 IST)

...जब चिदम्बरम की पत्नी मुस्कराईं

...जब चिदम्बरम की पत्नी मुस्कराईं -
वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम का बजट भाषण सुनने के लिए शुक्रवार को लोकसभा की अध्यक्ष दीर्घा में उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

चिदम्बरम द्वारा बजट भाषण में महिलाओं के लिए आयकर की सीमा को एक लाख 45 हजार से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार करने की घोषणा करते ही जहाँ सदन में सत्तापक्ष की सदस्यों, विशेषकर महिला सदस्यों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया वहीं दीर्घा में बैठी उनकी पत्नी नलिनी चिदम्बरम भी हल्के से मुस्कराती देखी गईं।

इस पर चिदम्बरम की बगल में बैठे कृषिमंत्री शरद पवार ने वित्तमंत्री का ध्यान इस बात की ओर दिलाने की कोशिश की। उनकी पुत्रवधू भी इस घोषणा से काफी खुश नजर आई।