बोल बच्चन की कहानी
- वेबदुनिया डेस्क
बैनर : अजय देवगन फिल्म्स, श्री अष्टविनायक सिनेविजन लिमिटेड निर्माता : ढिलिन मेहता, अजय देवगन निर्देशक : रोहित शेट्टी संगीत : हिमेश रेशमिया, अजय-अतुल कलाकार : अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, असिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरनसिंह, असरानी, नीरज वोरा, अमिताभ बच्चन (आइटम नंबर)रिलीज डेट : 6 जुलाई 2012 अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सुपरहिट जोड़ी मनोरंजक फिल्म की गारंटी हो गई है। गोलमाल सीरिज और सिंघम जैसी सफल फिल्में ये दोनों दे चुके हैं और अब ‘बोल बच्चन’ की बारी है। इस बार अभिषेक बच्चन भी फिल्म में हैं, जो लंबे समय से असफलता भोग रहे हैं। हो सकता है कि रोहित और अजय के सहारे अभिषेक को सफलता का मुंह देखने को मिल जाए। फिल्म की कहानी ऋषिकेश मुखर्जी की महान फिल्म ‘गोलमाल’ से प्रेरित बताई जा रही है।