• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

हरमन बनाम रितिक

हरमन बनाम रितिक -
IFM
हरमन बावेजा की फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, मगर हरमन को रितिक रोशन जैसा दिखने और उनकी स्टाइल में डांस करने का फायदा मिल रहा है।

रितिक से शक्ल-सूरत मिलने की बात को फिल्म के प्रचारक ने प्रचार की तरह इस्तेमाल किया। इसका पहला लाभ हरमन को यह मिला कि जो फिल्मकार रितिक को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन कामयाब नहीं हुए, वे हरमन को लेकर अपना सपना पूरा कर सकेंगे। यदि हरमन को डबल-रोल में भी पेश किया जाए, तो अचरज मत कीजिएगा।

एक जमाने में अमिताभ बच्चन को छोटे निर्माता साइन नहीं कर पाते थे। अमिताभ का पारिश्रमिक बहुत ज्यादा था और वे अपने निर्माता दोस्तों की फिल्म ही करते थे। ऐसे में गरीब निर्माता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर अपना काम चलाते थे। उस समय मिथुन को गरीबों का अमिताभ कहा जाता था।