मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सैफ को पसंद आई ‘कमबख्त इश्क’

सैफ को पसंद आई ‘कमबख्त इश्क’ -
हाल ही में प्रदर्शित हुई ‘कमबख्त इश्क’ को सैफ अली खान ने स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा और उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई। सैफ इस फिल्म को दोबारा देखना चाहते हैं। सैफ ने यह‍ फिल्म करीना के कारण देखी। बेबो यदि फिल्म में हैं तो सैफ को फिल्म नापसंद आने का सवाल ही नहीं उठता।

इस फिल्म में अक्षय और करीना के बीच चुंबन दृश्य भी हैं। इन दृश्यों को देख सैफ को बहुत मजा आया। सैफ के मुताबिक ये फनी सीन हैं और उन्हें करीना के किसिंग सीन पर किसी भी किस्म का ऐतराज नहीं है। इस तरह से उन्होंने अपना रास्ता भी साफ कर लिया।