1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

शिल्पा के खिलाफ शिकायत दर्ज

शिल्पा शेट्टी
फिल्मों को छोड़ शिल्पा शेट्टी अन्य कारणों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अश्लीलता फैलाने का आरोप हो, चाहे उनके रोमांस की बाते हो या फिर क्रिकेट का मैदान हो, शिल्पा की बातें होती रहती हैं।

ताजा मामला ये है कि शिल्पा के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हो गई है। उड़ीसा के पुरी के सखीगोपाल स्थित गोपाल मंदिर में नियमों का उल्लंघन करते हुए महायात्रा नामक धारावाहिक की शूटिंग की गई।

मंदिर परिसर में कैमरा ले जाने पर रोक है और मना करने के बावजूद यूनिट के सदस्य अंदर घुस गए। इससे नाराज होकर मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने थाने में शिल्पा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।