• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

रंगीन ‘नया दौर’

रंगीन ‘नया दौर’ -
‘मुगल-ए-आजम’ के बाद एक और क्लासिक फिल्म ‘नया दौर’ को रंगीन कर प्रदर्शित किया जा रहा है। दिलीप कुमार और वैजयंती माला के अभिनय से सजी इस फिल्म को बी आर चोपड़ा ने बनाया था। आज भी फिल्म का संगीत बड़े चाव से सुना जाता है। इस फिल्म को रंगीन करने में तीन वर्ष से भी ज्यादा का समय लगा। रवि चोपड़ा अपने पिता की अन्य फिल्मों को भी रंगीन कर प्रदर्शित करने की योजना बना रहे है। चोपड़ा के मुताबिक कई लोग इन क्लासिकल फिल्मों को सिर्फ इसलिए नहीं देखते क्योंकि ये ब्लैक एंड व्हाईट है। इसके अलावा वे आज की पीढ़ी को भी इन फिल्मों की खूबियों से परिचित करवाना चाहते है। चोपड़ा कोशिश कर रहे हैं कि जून में जब फिल्म प्रदर्शित होगी तो इसके प्रीमियर शो में फिल्म के नायक-नायिका दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला भी उपस्थित हों।