मेरी फिल्म का नाम भी मेरी तरह सेक्सी होगा : पूनम पांडे
हाल ही में पूनम पांडे ने एक फिल्म साइन की है जिसका नाम ‘आई एम 18’ बताया जा रहा है। स्थिति को स्पष्ट करते हुए पूनम ने कहा है कि यह उनकी फिल्म का नाम नहीं है क्योंकि अभी यह तय नहीं हुआ है। पूनम के अनुसार उनकी फिल्म उतना ही सेक्सी होगा जितनी कि वे हैं और उतना ही कर्वी होगा जितनी कि उनकी बॉडी। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन अमित सक्सेना कर रहे हैं, जिन्होंने जिस्म बनाई थी। पूनम की इच्छा है कि उनकी फिल्म उसी दिन रिलीज हो, जिसन दिन जिस्म 2 रिलीज होने वाली है।