• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

ऐश्वर्या-विवेक : आमने-सामने

ऐश्वर्या राय
गुजारिश और रक्तचरित्र 2 के जरिये एक्स लवर्स विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के सामने होंगे। दोनों ही‍ फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होगी।

हाल ही में रिलीज हुई रक्तचरित्र का दूसरा पार्ट रामगोपाल वर्मा ने 19 नवंबर को रिलीज करने की घोषणा की है। इसी दिन संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म ‘गुजारिश’ प्रदर्शित करने वाले हैं, जिसमें रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय प्रमुख भूमिका में हैं। इस तरह से पुराने प्रेमी विवेक और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे का मुकाबला करेंगे और निश्चित रूप से उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाएँगी।

उधर रामू ने तो ‘गुजारिश’ की आलोचना करना भी शुरू कर दी है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि गुजारिश के एक सीन में रितिक के दाँतों पर ऐश्वर्या ब्रश करती हैं। रामू ने इस सीन की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आया कि इस सीन का क्या मतलब है।