• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

इमरान-दीपिका : एक और फिल्म साथ करेंगे

इमरान-दीपिका : एक और फिल्म साथ करेंगे -
इमरान खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘ब्रेक के बाद’ अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इसके पहले उन्हें एक और फिल्म साथ में मिल गई है। दोनों निर्माता दिनेश विजन की अगली फिल्म में साथ नजर आएँगे।

इस अनाम फिल्म का निर्देशन करेंगे होमी अडजानिया, जो दिनेश के लिए ही इसके पहले ‘बीइंग साइरस’ बना चुके हैं। ‘बीइंग साइरस’ में सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं और इस फिल्म की बेहद प्रशंसा हुई थी।

‘बीइंग साइरस’ की शूटिंग के दौरान दिनेश और सैफ में अच्छी दोस्त हो गई और दोनों ने मिलकर कुछ फिल्में बनाईं। ‘एजेंट विनोद’ दोनों मिलकर बना रहे हैं। खबर है कि दोनों के संबंध अब पहले जैसे नहीं रह गए हैं और इमरान-दीपिका को लेकर दिनेश अकेले ही फिल्म बना रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक दिनेश को इमरान-दीपिका की जोड़ी ने बेहद प्रभावित किया है, इसी वजह से उन्होंने दोनों को चुना।