करण जौहर बनेंगे कुंवारा बाप
शायद आप चौंक गए होंगे कि बिना शादी के करण पिता कैसे बनने जा रहे हैं या यह सोच रहे होंगे कि निर्माता-निर्देशक किसी फिल्म में कुंवारे पिता का किरदार निभाने जा रहे हैं। पर ऐसा बिलकुल नहीं है, करण असल जिंदगी में पिता बनने जा रहे हैं। यह बात उन्होंने खुद एक अखबार के साथ बातचीत में कही है। दरअसल 41 साल के करण एक बच्चे को गोद लेकर उसके पिता बनना चाहते हैं। करण के अनुसार हर किसी शख्स की तरह उनकी पहली प्राथमिकता परिवार है। इसे वे बढ़ाना चाहते हैं। वे और उनकी मां एक बच्चे को बेहतर परवरिश देना चाहते हैं। करण के 'कुंवारा पिता' बनने के पीछे यह राज है।