• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सैफ बने सरदार

सैफ सरदार
सनी देओल कुछ फिल्मों में सरदार के गेटअप में नजर आए थे। अक्षय ने हालिया प्रदर्शित ‍’सिंह इज़‍ किंग’ में एक सरदार की भूमिका निभाई है। यह देख बॉलीवुड के कुछ और कलाकार भी सरदार के रूप में नजर आने वाले हैं।

जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली ‘हीरोज़’ में सलमान खान सरदार बने हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान जब तक सरदार के गेटअप में रहें, उन्होंने सिगरेट को हाथ नहीं लगाया।

अब सरदार बनने की बारी है छोटे नवाब यानी की सैफ अली खान की। सैफ के लिए निर्देशक इम्तियाज अली एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण उनकी नायिका हैं।

पिछले दिनों कोलकाता में इस फिल्म की शूटिंग की गई और सैफ सरदार के रूप में दिखाई दिए। फिल्म से जुड़े एक सू‍त्र के मुताबिक सैफ इस फिल्म के कुछ हिस्से में ही सरदार के रूप में दिखाई देंगे।