• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

शाहरुख खान को सर्जरी करवाना होगी

शाहरुख खान को सर्जरी करवाना होगी -
PR
करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज़ खान’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को कंधे में दर्द हुआ। असहनीय पीड़ा के बावजूद शाहरुख ने शूटिंग में किसी किस्म की बाधा नहीं आने दी। जब वे डॉक्टर के पास गए तो उन्हें बाएँ कंधे में सर्जरी की सलाह डॉक्टर ने दी।

शाहरुख ने दूसरे डॉक्टर्स से भी सलाह ली और सभी की एक ही राय थी कि यदि वे भविष्य में एक्शन दृश्य करना चाहते हैं तो उन्हें सर्जरी करवाना होगी। शाहरुख इस समय विचार कर रहे हैं कि वे कब और कहाँ पर सर्जरी करवाएँ?

डॉक्टर्स ने शाहरुख को कहा है कि यदि वे भविष्य में फाइट सीन और ज्यादा उछल-कूद के दृश्य न करें तो सर्जरी से बच सकते हैं, लेकिन किंग खान किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं।

शाहरुख नहीं चाहते कि अभिनेता के रूप में उनका दायरा सीमित हो। वे हर तरह के किरदार और फिल्में करना चाहते हैं। उनको लेकर एक एक्शन फिल्म भी आरंभ होने वाली है। इसलिए शाहरुख ने निर्णय लिया है कि वे सर्जरी करवाएँगे।