शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

गंगनम स्टाइल बॉलीवुड फिल्म ‘रंगरेज’ में

गंगनम स्टाइल बॉलीवुड फिल्म ‘रंगरेज’ में -
गंगनम स्टाइल ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है और यू-ट्यूब पर हिट्स की संख्या ने नया कीर्तिमान बनाया है। अगर अब कॉपीराइट नियम इतना सख्त नहीं होता तो निश्चित मानिए कि अब तक ये गाना तीन-चार बॉलीवुड फिल्मों में आ चुका होता। खैर, अभी भी ये बॉलीवुड फिल्म में दिखाई और सुनाई देगा, लेकिन नियम और कानून के साथ।

PR


अपने बेटे को हीरो बनाने की जिद पर सवार वासु भगनानी की कंपनी ने पीएसवाय के गंगनम स्टाइल के राइट्स खरीदे हैं और ये गाना जैकी भगनानी की आगामी फिल्म ‘रंगरेज़’ में उपयोग किया जाएगा। तो तैयार हो जाइए जैकी को गंगनम स्टाइल में देखने के लिए। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकी और प्रिया आनंद की जोड़ी नजर आएगी। 22 मार्च को ‘रंगरेज’ रिलीज होगी।