मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

डिमांड में जॉन

डिमांड में जॉन -
IFM
जॉन अब्राहम की फिल्में भले ही लगातार फ्लॉप हो रही हो, लेकिन निर्माताओं को अभी भी उनमें दम नजर आता है। पिछले दिनों जॉन को अब्बास-मस्तान और डेविड धवन जैसे निर्देशकों ने अपनी-अपनी फिल्म के लिए साइन किया।

अब्बास-मस्तान अपनी आदत अनुसार थ्रिलर फिल्म बनाएँगे, जिसमें जॉन प्रमुख भूमिका निभाएँगे। सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म पहले दूसरे कई अभिनेताओं को ऑफर की गई थी, लेकिन जब किसी ने स्वीकार नहीं की तो जॉन को चुन लिया गया।

दूसरी ओर डेविड धवन की फिल्म ‘हुक या क्रूक’ में जॉन कॉमेडी करते हुए नजर आएँगे। ‘गरम मसाला’ में दर्शक जॉन को हास्य भूमिका में देख चुके हैं, जिसमें वे असहज नजर आए थे।

‘हुक या क्रूक’ की खास बात यह है कि इसमें जॉन के साथ विद्या बालन हैं। ‘सलाम-ए-इश्क’ में भी जॉन और विद्या ने साथ काम किया था और फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के इश्कबाजी की चर्चा भी हुई थी। उसी विद्या के साथ जॉन को दूसरी फिल्म करने की इजाजत बिपाशा ने कैसे दे दी? शायद बिपाशा को जॉन पर विश्वास है।