मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. जन्मदिन
Written By WD

आज जिनका जन्मदिन है (27.2.2011)

जन्मदिन
इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि वह विश्व क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं।

भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप के बहुप्रतीक्षित मैच की पूर्व संध्या पर स्ट्रास ने कहा कि तेंडुलकर दुनिया भर की टीमों के लिए कड़ी चुनौती बने हुए हैं और पिछले 22 वर्षों में उनकी निरंतरता से साबित होता है कि वह कल के मैच के लिए कितना तैयार हैं।

स्ट्रास ने कहा वह पिछले दो दशकों से विश्व क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा तथ्य यह है कि वह लंबे अर्से से ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए निरंतरता उनकी तैयारियों की साक्षी है।

उन्होंने कहा कि तेंडुलकर में शायद ही कोई नकारात्मक बिन्दु हो और वह महान खिलाड़ी हैं। स्ट्रास ने कहा आप तेंडुलकर के बारे में कोई नकारात्मक शब्द नहीं कह सकते। वह सच में महान खिलाड़ी है। (भाषा)