1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

ऐसे नि‍खारें त्‍वचा

स्वास्थ्य
गेहूँ का चोकर सिरके में मिलाकर अंडे की जर्दी सहित खूब अच्छी तरह घोलें। इसे छानकर बोतल में दस दिन के लिए रख दें। दस दिन बाद इसे त्वचा पर क्रीम की तरह लगाएँ। ऐसा 1 माह तक करें। नहाने में ठंडे-गर्म पानी का इस्तेमाल करें, ऐसा करने पर त्वचा कोमल होती है।