• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

प्राकृतिक फेस पैक

स्वास्थ्य
एंटी टैन फेस पैक :
दो छोटे चम्मच चंदन पावडर, एक छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 10 बूँद नीबू का रस, 5 बादामों का पेस्ट, इन सभी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। 15-20 मिनट के लिए चेहरे, गर्दन तथा हाथ-पैरों पर लगाइए और ठंडे पानी से धो डालिए।

एंटी लूज स्किन पैक :
1 टी स्पून कच्चे दूध में 1 टी स्पून बादाम का पावडर मिला लें। चेहरे और गर्दन पर सूखने तक लगाए रखें। स्पंज को पानी में भिगोकर धीरे-धीरे उतार लें, इससे त्वचा में कसाव आने लगेगा।