गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
Written By भाषा

होंडा ने उतारी 110 सीसी की बाइक

होंडा ने उतारी 110 सीसी की बाइक -
दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 10 दिसंबर 2009 को एंट्री लेवल बाइक खंड में प्रवेश करते हुए 110 सीसी की बाइक सीबी ट्विस्टर पेश की, जिसकी कीमत करीब 42,000 रुपए है।

हालाँकि कंपनी ने कहा कि वह अपनी सहयोगी कंपनी हीरो होंडा से सीधी प्रतिस्पर्धा से बचेगी। वर्तमान में एंट्रीलेवल मोटरसाइकिल बाजार पर हीरो होंडा का दबदबा है।

जापानी कंपनी होंडा मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एचएमएसआई के अध्यक्ष एवं सीईओ शिंजी आओयामा ने बताया कि हम हीरो होंडा से किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते। एंट्री लेवेल खंड में बाइक पेशकर हम बाजार का विस्तार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी को 2010-11 में 2.20 लाख मोटरसाइकिलों की बिक्री की उम्मीद है। (भाषा)