शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आज का मुहूर्त
Written By WD

आज के मुहूर्त (6.3.2009)

शुक्रवार, 6मार्च 2009

आज के मुहूर्त (6.3.2009) -
WDWD
आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।

आज के विशिष्ट मुहूर्त( 6मार्च2009)

ऋतु- वसंत, मास- फाल्गुन, पक्ष- शुक्ल, तिथि- दशमी सायं 7.45 पश्चात एकादशी, हिजरी सन- 1430, मु. मास- रबी उल अव्वल, तारीख- 08, नक्षत्र-आर्द्रा , सायं: 4.08 पश्चात पुनर्वसु, योग- आयुष्मान, दिन 1.00 पश्चात सौभाग्य, , सूर्योदयकालीन करण- तैतिल चन्द्रमा- मिथुन राशि में दिवसपर्यन्त रहेंगे।

दिन- उत्तम

दिशाशूल- पश्चिम दिशा में

मुहूर्त- सौन्दर्य संबंधी मुहूर्त

कार्य की अनुकूलता के लिए- राई देव स्थान पर अर्पित करें

शुभ समय- प्रातः 7.32 से 10.26 दिन 1.01 से 2.37 तक,

सुझाव- महत्वपूर्ण न समझें तो दिन में 11.09 से 12.37 के मध्य शुभ कार्यों को टालें।

उपयोगी ज्ञान- गदा योग में कार्य का आरंभ करने से हानि की आशंका रहती है।