आज के मुहूर्त (9.2.2009)
सोमवार, 9 फरवरी 2009
आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।प्रस्तुत है आज के विशिष्ट मुहूर्त मास- माघ पक्ष- शुक्ल, तिथि- पूर्णिमा, रात्रि 08.19 पश्चात प्रतिपदा, हिजरी सन- 1430 मु. मास- सफर, तारीख - 13 नक्षत्र - आश्लेषा, रात्रि 25.14 पश्चात मद्या, योग - सौभाग्य, चंद्रमा - कर्क राशि से सिंह में प्रवेश रात्रि 25.14 पर होगा।दिन - शुभ।मुहूर्त - सत्यनारायण कथा व्रत!दिन का पर्व - माद्य स्नान समाप्ति के, व्रत की पूर्णिमा; माघी पूर्णिमा, अग्नि उत्सव, गुरु रविदास जयंती।दिशाशूल - पूर्व दिशा में। कार्य की अनुकूलता के लिए - प्रातः कम से कम 24 मिनट मौन रखें।शुभ समय - दिन 10.53-12.39, दिन - 3.10-4.59सुझाव - प्रातः 8.27-9.52 के मध्य शुभ कार्य टालें। उपयोगी ज्ञान - धन के अपेक्षी को प्रत्येक कण को उपयोग में लाना चाहिए अथवा इसका प्रयास करना चाहिए।**************मंगलवार, 10 फरवरी 09 मंगलवार के विशिष्ट मुहूर्त ऋतु- शिशिर, मास- फाल्गुन, पक्ष- कृष्ण, तिथि- प्रतिपदा सायं 05.35 पश्चात द्वितीया, हिजरी सन्- 1430, मु. मास- सफर, तारीख- 14, नक्षत्र- मघा रात्रि 11.19 पश्चात पूर्वाफाल्गुनी, योग- शोभन, रात्रि 3.49 पश्चात अतिगंड। चंद्रमा- सिंह राशि में रहेंगे।शुभ मुहूर्त- सगाई का मुहूर्त। दिन का पर्व- गुरु प्रतिपदा। गाणागापुर यात्रा। दिशाशूल- उत्तर दिशा में। कार्य की अनुकूलता के लिए- चना दाल का दान करें। उपयोगी ज्ञान- किसी की गुप्त बातें जानना नहीं चाहिए। मालूम होने पर उन्हें उजागर नहीं करना चाहिए।शुभ समय- प्रातः 8.08-10.1, दिन- 12.56-2.33। सुझाव- यदि संभव हो तो दिन में 3.29-4.54 के मध्य शुभ कार्य न करें।