बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. रिजल्ट शानदार बनाएँ : टिप्स आजमाएँ
Written By WD

रिजल्ट शानदार बनाएँ : टिप्स आजमाएँ

रिजल्ट हो कूल : टिप्स गुड-गुड

Astro Tips for Youth | रिजल्ट शानदार बनाएँ : टिप्स आजमाएँ
भारती पंडित
ND
भले ही ये टोटके दादी-नानी के ज़माने के माने जाते हैं मगर यह सच है कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी कई बार सही ठहरते हैं। वास्तव में इन टोटकों के द्वारा नेगेटिव एनर्जी को दूर किया जाता है। जिससे मन में और कार्यों में पॉजिटिविटी आती है। आप भी आजमाएँ इन टोटको को:

1. परीक्षा देने व परीक्षा होने के बाद से रिजल्ट तक रोज पलंग के नीचे सोते समय राई डाल दे और सुबह उसे स्वयं बुहार दें।
2 . सूर्य के दर्शन रोज करें और जल चढ़ाएँ।
3. रोज चार तुलसी के पत्ते खाली पेट जीभ के नीचे रखे,निगले नहीं।
4. सो कर उठने के बाद नाक से जोर से साँस ले. जो सुर चल रहा हो (नाक का ) उसी पैर को धरती पर रखें।
5 . पहला पग धरती पर रख कर धरती को प्रणाम करें।
6. काले कुत्ते और गाय को नियमित कुछ भोजन दें।
7. घर के किसी कोने या कमरे की सफाई स्वयं करें ।
8. अपने नौकर को हर शनिवार कोई काली मिठाई या काली दाल भेंट करें।

रिजल्ट लेने जाते समय :
1. सौंफ-मिश्री अपने पास रखें और सुबह उसे खाकर ही कुछ और खाएँ।
2. जागते ही इष्ट का ध्यान करें और उनकी तस्वीर देखें।
3 . नहाने के बाद बाथरूम खुद साफ़ करें।
4 . बड़ों के चरण छुएँ,आशीर्वाद लें और तुलसी की 5 पत्तियाँ अपने रुमाल में बाँधे।
5 . जाते समय दही-शक्कर खाएँ। भूखे पेट घर से न निकले।
6 . बाहर निकलते समय खाली बर्तन न दिखे,इसका ध्यान रखे. पानी की भरी बालटी रख सकते है.
7. दूधवाले को देखना शुभ होगा। चाहे तो अपने दूधवाले को उस समय दूध भरी बाल्टी के साथ बुला लें।
8. घर से निकलते समय नाक का जो सुर चल रहा हो, उसी पैर को पहले बाहर निकालें।
9 . इत्र या डियो का प्रयोग जरूर करें।
10. अपने लकी कलर और लकी चीजों का प्रयोग करें(साथ रखें)। यदि आपका कोई लकी चार्म हो,तो उसका चेहरा देख कर ही बाहर निकले।

यह टिप्स सिर्फ आपका लक फेवरेबल कर सकते हैं, रिजल्ट शानदार आए इसके लिए जरूरी है कि आपने एक्जाम में कुछ लिखा भी हो। वैसे आल द बेस्ट!