• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amritpal Singh in custody, Internet service suspended in Punjab, paramilitary forces on alert
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मार्च 2023 (19:56 IST)

अमृतपाल सिंह हिरासत में, पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद, अर्धसैनिक बल अलर्ट पर

अमृतपाल सिंह हिरासत में, पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद, अर्धसैनिक बल अलर्ट पर - Amritpal Singh in custody, Internet service suspended in Punjab, paramilitary forces on alert
चंडीगढ़। कट्टरपंथी उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) एवं छह सहयोगियों को शनिवार को हिरासत में लिया गया। इस बीच, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अर्धसैनिक बल भी अलर्ट पर हैं। जरूरत पड़ने पर वे पुलिस की तत्काल मदद के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय भी पंजाब पुलिस के संपर्क में है। साथ राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 
 
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल को अज्ञात स्थान पर ले गई है। पुलिस ने मोगा से अमृतपाल के 6 साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाएं रखें। 
इससे पहले 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया था कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे। इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।