• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Court order in Pilibhit encounter case
Last Modified: पीलीभीत (उप्र) , शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (23:44 IST)

Pilibhit Encounter : कोर्ट ने मारे गए आतंकियों के मददगार को पुलिस हिरासत में भेजा, कड़ी सुरक्षा में हो रही पूछताछ

Pilibhit Encounter : कोर्ट ने मारे गए आतंकियों के मददगार को पुलिस हिरासत में भेजा, कड़ी सुरक्षा में हो रही पूछताछ - Court order in Pilibhit encounter case
Pilibhit encounter case : पीलीभीत और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकियों के स्थानीय सहयोगी जसपाल को यहां की एक अदालत ने 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने को मंजूरी दे दी। पुलिस विभाग ने रिमांड के दौरान जसपाल से आतंकियों के मिशन और उनके संपर्कों के बारे में और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विशेषकर यह पूछताछ आतंकियों को विदेश से निर्देशित करने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी सिद्धू और उसके गिरोह पर केंद्रित है।
 
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पूरनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि जसपाल को अदालत से तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है और उससे कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ की जा रही है। पुलिस विभाग ने रिमांड के दौरान जसपाल से आतंकियों के मिशन और उनके संपर्कों के बारे में और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पुलिस के अनुसार, विशेषकर यह पूछताछ आतंकियों को विदेश से निर्देशित करने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी सिद्धू और उसके गिरोह पर केंद्रित है। पिछले वर्ष 23 दिसंबर को पंजाब पुलिस की सूचना पर पीलीभीत में पुलिस ने एक तलाशी अभियान चलाकर तीन आतंकियों को पूरनपुर थाना क्षेत्र में मार गिराया था। आरोपियों के पास से दो एके-47 राइफल और दो विदेशी पिस्टल बरामद की गई थीं।
 
ये तीनों कुछ दिन पहले पूरनपुर के एक होटल में ठहरे थे, जहां होटल के सीसीटीवी फुटेज में जसपाल का चेहरा सामने आया था, जिस पर आतंकियों के सहयोग का आरोप था। पुलिस के अनुसार, जसपाल से पूछताछ में यह भी पता किया जाएगा कि आतंकियों के पीलीभीत आने का मकसद क्या था और वे आखिरकार कहां जाने वाले थे।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) भी पीलीभीत में सक्रिय है और आतंकियों के गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में छानबीन कर रही है। एनआईए की टीम विशेष तौर पर खुफिया सूचनाओं के आधार पर आतंकियों के संपर्कों और उनके गिरोह का पता लगा रही है।
 
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने 23 दिसंबर को बताया था कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीनों की मौत हो गई। यश ने बताया कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Pithampur Protest : मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा, अभी नहीं जलाया जाएगा यूनियन कार्बाइड का कचरा