AAP विधायक बाल्यान को जमानत मिली रिहाई नहीं, अब दूसरे मामले में गिरफ्तार
MLA Naresh Balyan News : दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान को संगठित अपराध से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार कर लिया, जबकि कथित जबरन वसूली से संबंधित एक अलग मामले में यहां की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। जबरन वसूली के मामले में पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपी को अब हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्यकता नहीं है तथा उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 50000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर आरोपी को राहत प्रदान की थी।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने 50000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर आरोपी को राहत प्रदान की। न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि बाल्यान को दूसरे मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया और वह पुलिस हिरासत में हैं।
इससे पहले बुधवार को ही पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले में बाल्यान को गिरफ्तार करने की अनुमति के लिए अदालत में आवेदन दिया था। हालांकि न्यायाधीश ने आवेदन को खारिज कर दिया और कहा कि यह विचार योग्य नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा, जो भी एजेंसी चाहे कानून के मुताबिक उन्हें (बाल्यान को) गिरफ्तार कर सकती है। जबरन वसूली के मामले में पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपी को अब हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्यकता नहीं है तथा उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour