• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shriya Saran, Rana Daggubati, Baahubali 2, Drishyam
Written By

बाहुबली 2 में होगी ये हॉट हीरोइन

श्रेया सरन
बाहुबली 2 का सिने प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का दूसरा भाग बन रहा है और खबर है कि हॉट हीरोइन श्रेया सरन को इस फिल्म से जोड़ा गया है। वे भल्लालदेवा की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। गौरतलब है कि भल्लालदेवा की भूमिका राणा दग्गूबाती निभा रहे हैं। फिल्म में रमैया कृष्णन, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी जैसी हीरोइन भी हैं। 
किसके साथ चल रहा है श्रेया का रोमांस... हॉट फोटो के साथ अगले पेज पर 
 
 

श्रेया सरन और राणा दग्गुबाती के बीच रोमांस होने की खबरें लगातार मिल रही हैं, हालांकि श्रेया ने राणा को केवल अपना अच्छा दोस्त ही बताया है। सूत्रों के मुताबिक इसी का फायदा लेने के लिए श्रेया को बाहुबली 2 से जोड़ा गया है। 
हिंदी फिल्मों में श्रेया क्यों नहीं हुई सफल... अगले पेज पर
 

हिंदी फिल्मों में श्रेया को अनेक अवसर मिले, लेकिन उनकी कोई फिल्म सफल नहीं हुई। इस वजह से वे हिंदी फिल्मों में अपने पैर उतनी मजबूती से नहीं जमा पाईं जितने की दक्षिण भारतीय फिल्मों में वे स्थापित हैं। उनकी अंतिम हिंदी फिल्म 'दृश्यम' थी, जिसमें वे अजय देवगन के अपोजिट थीं। 
देखिए श्रेया के हॉट फोटो अगले पृष्ठों पर