गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बराक ओबामा
Written By भाषा
Last Modified: बोस्टन (भाषा) , शनिवार, 8 नवंबर 2008 (11:39 IST)

प्रवास के लिए संघर्ष करेंगी ओबामा की बुआ

प्रवास के लिए संघर्ष करेंगी ओबामा की बुआ -
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बुआ अमेरिका से निकाले जाने के आदेश के खिलाफ संघर्ष करना चाहती हैं और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें यहाँ रहने की इजाजत मिल जाएगी।

ओबामा के पिता की सौतेली बहन जैतूनी ओनयांगो की आव्रजन वकील मारग्रेट वोंग ने बताया कि वे कानूनी विकल्प तलाश कर रही हैं और वे जल्द ही ओनयांगो मामले को फिर से खोलने या मानवीय आधार पर उन्हें अमेरिका में प्रवास करने की इजाजत देने के लिए एक याचिका दायर कर सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि एक आव्रजन जज ने 2004 में अपने आदेश में 56 वर्षीया ओनयांगो की शरण की याचिका खारिज कर उन्हें अमेरिका से चले जाने को कहा था।