प्रतिभा से दस गुना होगा ओबामा का वेतन
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के नए राष्ट्रपति बराक ओबामा का सालाना वेतन 4 लाख अमेरिकी डॉलर होगा। यह राशि भारतीय राष्ट्रपति के वेतन की तुलना में दस गुना से भी अधिक है।भारतीय मुद्रा में देखें तो अमेरिका के राष्ट्रपति का सालाना वेतन लगभग दो करोड़ रुपए रहता है। अन्य भत्ते इसमें शामिल नहीं हैं। बराक ओबामा अगले साल 20 जनवरी को अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालेंगे।अमेरिकी राष्ट्रपति को 4 लाख डॉलर के सालाना वेतन के साथ-साथ सरकारी दायित्वों के निर्वाह में लागत खर्च के लिए 50 हजार डॉलर का खर्च भत्ता भी मिलता है।भारतीय राष्ट्रपति को फिलहाल 1.5 लाख रुपए प्रति माह या 18 लाख रुपए सालाना वेतन मिलता है। सरकार ने सितंबर माह में इसे बढ़ाया था।यह अलग बात है कि कॉरपोरेट जगत के शीर्ष अधिकारियों के वेतनमान की तुलना में ओबामा का वेतन काफी कम है। फोर्ब्स के अनुसार ओरेकल के मुखिया लेरी एलिसन का वेतन अमेरिका में सबसे अधिक 19.292 करोड़ अमेरिकी डॉलर सालाना है।भारत में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी का वेतन गत वर्ष 44.02 करोड़ रुपए सालाना रहा जो अमेरिकी राष्ट्रपति के वेतनमान की तुलना में लगभग 20 गुना है। लेरी को अमेरिका तथा अंबानी को भारत का सबसे अधिक वेतनमान वाला सीईओ माना जाता है।