रोमांटिक ट्रेक्स
मस्ट हियर
फिल्म बिट्टू बॉस का नाम सुनते ही लगता है कि इसका संगीत बहुत तेज और धूमधाम वाला होगा, लेकिन अपने नाम के विपरीत बिट्टू बास के गाने एक नई ताजगी का अहसास कराते हैं। संगीत निर्देशक राघव सचार ने ज्यादा फास्ट नंबर न डालते हुए गानों को हल्का रोमांटिक बनाने की कोशिश की है। फिल्म का टाइटल ट्रेक बिट्टू सबकी लेगा, मिका सिंह ने अपनी स्टाइल में गाया है। लव रंजन के लिखे इस गाने में कहीं-कहीं डबल मीनिंग का अहसास भी होता है। एक पंजाबी गाने तेनु तक दे को खुद राघव सचार ने गाया है और पूरी खूबसूरती के साथ गाया है। सोनू निगम का गाया कौन केंदा, एलबम का सबसे बेहतरीन गीत साबित होता है। इस धीमे रोमांटिक गीत को सोनू ने पूरी शिद्दत से गाया है। इसी गीत को श्रेया घोषाल से भी गवाया गया है। इसके अलावा किक लग गई, कबूतर और लट्ठे की चादर भी बेहतरीन कंपोजिंग का सबूत देते हैं। जिस तरह इस फिल्म का संगीत लोकप्रिय हो रहा है, लग रहा है कि बिट्टू बास गानों की फेरहिस्त में सबसे ऊपर दिखाई देगा।