रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. प्रवेश अवसर
Written By ND

बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम

बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम -
WD
WD
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एएफएमसी, पुणे में अगस्त 2010 से शुरू होने वाले चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित कि‍ए जाते हैं।

आयु सीमा : आवेदक का जन्म 1 अगस्त 1985 तथा 31 जुलाई 1993 के बीच हुआ हो।

शैक्षणिक योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी, रसायन तथा जीव विज्ञान के साथ 12वीं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 20 नवंबर, 09।

आवेदन कहाँ करें : समेकित मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (सेना), चिकित्सा सेवा महानिदेशक (सेना)। डीजीएमएस-4 बी, एजी शाखा, कमरा नं. 45, आई ब्लॉक हरमेंट्स, नई दिल्ली-01।

विस्तृत विवरण के लिए 10 से 16 अक्टूबर, 09 का 'रोजगार समाचार' देखें।