बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. आरती/चालीसा
  6. शिव भजन : शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे
Written By WD

शिव भजन : शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे

शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे
worship of Shiva

ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे

जीवन पथ पर, शाम सवेरे छाए है घनघोर अंधेरे


FILE

मै मूरख तू अंतरयामी,

मै सेवक तू मेरा स्वामी

काहे मुझ से नाता तोड़ा,

मन छोड़ा, मन्दिर भी छोड़ा,

कितनी दूर लगाए तूने जा कैलाश पे डेरे


FILE

तेरे द्वार पे जोत जगाते,

युग बीते तेरे गुण गाते

ना मांगू मैं हीरे मोती,

मांगू बस थोड़ी सी ज्योति

खली हाथ ना जाऊंगा मैं,

दाता द्वार से तेरे...।


(समाप्त)