राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपर स्टार थे। उन्होंने 160 से ज्यादा फिल्मों से दर्शकों के मन को छुआ। कटी पतंग, आराधना, अमर प्रेम, आनंद जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले राजेश खन्ना की लंबी बीमारी और निधन की खबर जुलाई और अगस्त में सुर्खियों में बनी रही। बीमारी में उनके स्वास्थ्य की पल-पल की खबर और निधन के बाद उनकी लिव इन पार्टनर अनिता आडवाणी और उनके परिजनों के बीच संपत्ति विवाद की खबरें भी शीर्ष पर रहीं।