• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. गो- गेटर्स
Written By ND

ऐसे बन सकते हैं एचआर मैनेजर

एमएसन युवा
ND
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए किसी भी विषय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से स्नातक होना आवश्यक है। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम में सफल होना होता है। कैट, मैट, जीमैट के अलावा कई विश्वविद्यालय अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।

इन एग्‍जाम्स में आए नंबरों के आधार पर ही छात्र को ग्रुप डिस्कशन के लिए आमंत्रित किया जाता है। जो छात्र ग्रुप डिस्कशन में बेहतर नंबर लाते हैं उन्हें व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। जो छात्र सफल होते हैं उन्हें संबंधित संस्थान में दाखिला मिल जाता है।

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के जानकार लोगों की माँग वर्तमान समय में कितनी है इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि दो वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा होने से पहले ही कंपनियाँ छात्रों का कैंपस सिलेक्शन कर लेती हैं।

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का कोर्स करने के उपरांत मेन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, टेलीकम्युनिकेशन, बैंक, मेडिकल, रीयल एस्टेट आदि में रोजगार की उजली संभावनाएँ हैं। इसके अलावा टीचर, कंसलटेंट, रिसर्चर के रूप में भी काम किया जा सकता है।

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर का कोई निश्चित वेतन नहीं होता है। उसका वेतन उसकी योग्यता और संस्थान की स्थिति पर निर्भर करता है।

कहाँ से करें कोर्स
1. दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली।

2. जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, दिल्ली।

3. आईआईएम, अहमदाबाद।

4. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र, हरियाणा।

5. हिसार विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा।